श्री बालाजी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस कर रहा सीजी एसिकॉन 2023 का आयोजन
9 अप्रैल को रायपुर में मध्यभारत के नामी सर्जन रहेंगे मौजूद
रायपुर। 9 अपैल को एशोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (ASI) छत्तीसगढ चेप्टर का 21वां एनुअल कान्फ्रेस सीजी एसिकॉन 2023 का आयोजन श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मोवा रायपुर में होने जा रहा है। इस कान्फ्रेस में छत्तीसगढ के सर्जनों के अलावा मध्यप्रदेश, उडीसा, राजस्थान के लगभग 700 से अधिक सर्जनों के आने की सम्भावना है। साथ ही 6 अप्रैल से 90वां अमासी स्किल कोर्स एवं एफ -मॉस एग्जामिनेशन का आयोजन भी किया जा रहा है। जो आज से प्रारम्भ होकर 8 अप्रैल तक चलेगा।
मिली जानकारी अनुसार इस डिग्री कोर्स के लिए 170 डॉक्टरों ने पंजीयन कराया है। जिसमें सर्जन, गाइनेकोलोजिस्ट, और पोस्ट ग्रेजुएशन के डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। इस एग्जामिनेशन के लिए अमासी के पूर्व अध्यक्ष डॉ जुगिन्द्र सोरोखैबम (इंफाल), भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप गोडे (नागपुर), मॉस कालेज के सचिव डॉ तमोनास चौधरी (कोलकाता), अध्यक्ष डॉ. वर्घीस सी जे (केरला), निर्वाचित अध्यक्ष डॉ कल्पेष जानी (वडोदरा), सीनियर उपाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु बासू (कोलकाता), सचिव डॉ. देर्वोषी शर्मा (दिल्ली), ज्वाइंट सिकेट्री रोशन शेट्टी (मंगलौर), कोषाध्यक्ष डॉ. रायसुनील पाटणकर (मुंबई), क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व) डॉ बिश्वरुप बोस कोलकाता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) डॉ समीर रेगे मुंबई, तकनीकि संचालक अमासी डॉ पार्थसारथी आर (कोयंबटूर) कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. मानस राजन साहू (भुवनेश्वर) प्रमुख रूप से शामिल होंगें।
बताया जा रहा है कि 6 से 8 अप्रैल कोर्स के बाद देश के यह तमाम प्रख्यात डॉक्टर प्रतिभागियों का एक्जॉम लेगें। वहीं इसी साल के नवम्बर में 2 से 5 तक अमासी कोर्स का 18वां अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 2023 का भी आयोजन श्रीबालाजी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस मोवा रायपुर में किया जाएगा।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)