October 3, 2024

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग

कोरबा। कोरबा में सुतर्रा स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग लगी है। लोगों ने वहां से धुआं उठते देख तो डायल 112 और पुलिस को इसकी सूचना दी। इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग को बुझाने अब तक पांच दमकल वाहन पहुंच चुके हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। आसपास के लोग भी आग बुझाने का प्रयास करते रहे।

घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है। दुकान के अंदर मौजूद सभी सामान राख में बदल गए। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है, फिर भी नुकसान लाखों का होगा।

Spread the love