सक्ति– जो मेहनत करे उसे पुरुस्कार मिलना चाहिए इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह एवं लगन को बढ़ाती हैं, उक्त विचार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकती में कक्षा 12वी में सर्वाधिक अंको से उत्तीर्ण छत्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर नगर पालिका परिषद सकती की अध्यक्ष सुषमा दादु जायसवाल ने कही, जायसवाल ने आगे कहा कि जो होशियार एवं पढ़ाई के प्रति गम्भीर होते है वे कहीं भी पढ़े कोई फर्क नहीं पड़ता
शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि आज देश प्रदेश में लड़कियां हर मामले में लडकों से आगे हैं यह सम्मान से छात्राओं में उत्साह बढ़ाएगा कार्यक्रम में सत्र 21-22 में उतीर्ण तनुजा यादव विजय कुमारी पूनम तम्बोली योगेश्वरी सना परवीन ललिता भैना लीना चौहान सेजल प्यारी भावना बरेठ को मेडल से सम्मानित किया गया सेवानिवृत्त शिक्षक हरि मिश्रा एव शाला परिवार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर पिंटू ठाकुर हेमू सोनी प्राचार्या एस लकड़ा विद्या राठौर रामवती सिदार नकुल देवांगन शकुंतला जगड़े सुशीला राठौर अंजुलता राठौर नेहा टाइगर कृष्ण कुमार साहू नेपाल सिह कलेश्वरी साहू मंजुलता सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों की उपस्थिति रही
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)