आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास विक्कू दुल्हन एवं हरीश चंद्र अग्रवाल कालू पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के पास
सक्ति- शक्ति अंचल का बड़ा धार्मिक आयोजन महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात इस वर्ष 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे से रेलवे स्टेशन शक्ति से निकलेगी, उक्त शिव बारात के लिए अतिथि के रूप में आयोजन समिति ने 4 फरवरी को शक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को न्योता दिया, इस अवसर पर शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू एवं मयंक अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि 18 फरवरी को यह शिव बारात शाम 6:00 बजे रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर पहुंचेगी जहां शिव पार्वती विवाह के साथ ही सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का भी कार्यक्रम होगा, विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी शिव बारात आयोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम में आने की भी बात कही, वही शिव बारात आयोजन समिति ने 18 फरवरी को समस्त धर्म प्रेमियों एवं शिव भक्तों को इस आयोजन में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है|
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)