October 3, 2024

युवाओं का जोश- भाजयुमो जिला अध्यक्ष लोकेश का प्रकाश साहू के नेतृत्व में युवा साथियों ने किया जोरदार आत्मीय स्वागत,जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लोकेश पहुंचे सक्ति

सक्ती -भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा लोकेश साहू जिला अध्यक्ष भाजयुमो बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रकाश साहू के नेतृत्व में जगह- जगह स्वागत किया, सक्ति जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश साहू का आज सक्ति नगर में आगमन होने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर फटाका एवं फूल मालाओं से नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर पूजा कर नगर भ्रमण किया अग्रसेन चौक से होते हुए माँ महामाई यह रैली मां महामाया मंदिर तक पहुंची, वहां पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहां से समर्थकों के जिला भाजपा कार्यालय रैली साथ पहुंचे वहां पर सक्ति जिले के तीनों विधानसभा जैजैपुर, सक्ती चंद्रपुर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में लाखन नामदेव, तुलेश जायसवाल, राजकमल राठौर, योगेन्द्र साहू , गोपाल गौतम, गजेंद्र राठौर,बेद देवांगन,हर्ष देवांगन, परमेश्वर साहू,योगेश साहू ,विजय साहू, सूरज देवांगन,निखिल अनिल ,पुरुषोत्तम ,अनिल चंद्रा, किशन ,विनोद ,मदन, रमेश, विक्रम प्रताप ,नरेंद्र जायसवाल , स्याम नायक,पुरषोत्तम नायक,मनीष महंत, धन्नू डनसेना,अनिल,सुरेन्द , टार्ज़न, ओमप्रकाश,एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Spread the love