December 10, 2024

12 से 14 जनवरी तक धर्म की नगरी खरसिया में होगा श्री श्याम गुणगान महोत्सव का भव्य आयोजन, देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे अपनी प्रस्तुति

खरसिया के श्री श्याम बिहारी मंदिर के पास रखा गया है कार्यक्रम, श्री श्याम कुटुम एवं श्री श्याम बिहारी मंदिर का है संयुक्त आयोजन

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की धर्म की नगरी खरसिया शहर में आगामी 12 से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, तथा यह कार्यक्रम परम पूज्य नंदकिशोर (नंदू जी), परम पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा जी, चैतन्य श्री अग्नि शिखा जी एवम कुमार गिरिराज शरण जी के पावन सानिध्य में होगा, तथा इस कार्यक्रम में खलीलाबाद के सरदार हरर्मेंद्र सिंह (रोमी) अलीगढ़ की प्रियंका चौधरी, राजेश बंसल खरसिया अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे तथा बबलू एंड पार्टी दिल्ली इस कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण होगी

खरसिया में होने वाले तीन दिवसीय श्याम गुणगान महोत्सव को लेकर भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं, एवं आयोजक श्री श्याम कुटुंब एवं श्री श्याम बिहारी मंदिर खरसिया ने समस्त श्याम प्रेमियों,धर्म प्रेमियों को सपरिवार की तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी- 09425250296, 9425250433, 9926123032, 9826180 426, एवम 9826134928 से प्राप्त की जा सकती है

Spread the love