September 17, 2024

श्री बालाजी में निशुल्क कार्डियक कैंप आज

रायपुर, मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में 2़6 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय निशुल्क कार्डियक कैंप आयोजित किया जा रहा हैं। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र नायक ने बताया कि कैंप मे ईसीजी और ईको का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वही,इस कैप मे एंजियोग्राफी का शुल्क 4999 रूपए निर्धारित किया गया है। कैंप मे निशुल्क परापर्श के बाद सभी जांचो में 50 फीसदी की विशेष छूट भी दी गई हैं।

Spread the love