June 18, 2025

दीवार प्लास्टर के दौरान युवक को लगा करंट, मौत से परिजन सदमे में

कोरबा। खुद के घर का दीवार प्लास्टर करते समय करंट लगने से एक युवक की माैत हाे गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। उरगा थाना के कापूबहरा गांव का गीता प्रसाद कुर्रे राेजी-मजदूरी करता था। वह अपने ही घर का दीवार प्लास्टर कर रहा था। उस दाैरान पास से गुजरे बिजली तार से संपर्क हाेने से वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया।

परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परीक्षण उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया गया। मामले में अस्पताल चाैकी पुलिस ने मर्ग कायम किया। परिजन के मुताबिक 5 साल पहले गीता प्रसाद की शादी हुई थी। वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। परिवार में खुशी आने से पहले ही हुए हादसे से गम छा गया।

Spread the love