सरपंच ने कहा- ग्राम पंचायत के जरूरतमंद परिवारों का नहीं बन पा रहा है राशन कार्ड
सक्ती- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंघनसरा के सरपंच लाल कन्हैया पटेल ने जिलाधीश शक्ति को 3 नवंबर को पत्र प्रेषित कर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की मांग की है, तथा इस संबंध में सरपंच लाल कन्हैया पटेल ने बताया है कि उनके ग्राम पंचायत के बहुत से ऐसे गरीब जरूरतमंद परिवार हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, एवं उन परिवारों को जब शक्ति जनपद पंचायत भेजा जाता है तो वहां ऐंन-केन प्रकारेण विभिन्न प्रकार के नियम कानूनों की बात कहते हुए कार्ड नहीं बनाया जाता, किंतु वहीं दूसरी ओर जब दूसरे लोग संबंधित विभाग के बाबुओं से भेंट-पूजा चढ़ाते हैं तो उनके कार्ड तत्काल बना दिए जाते हैं, जो कि अनुचित है एवं जरूरतमंद गरीब परिवार जो कि पैसे नहीं दे पाते इसके कारण उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है
सरपंच सिंघनसरा ने कलेक्टर शक्ति से कहा है कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए जिससे जरूरतमंद परिवार छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकें
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)