रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के निवास पर ईडी ने दो दिन पूर्व दबिश देकर जांच शुरू की है। इस दौरान रानू साहू के उपस्थित नही रहने पर कलेक्टर के अंडरग्राउंड हो जाने की अफवाह भी उड़ रही थी। वही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी कलेक्टर द्वारा जांच में सहयोग नही करने की बात कही गई थी।
इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिख कर पूर्ण सहयोग करने की बात कही है। रानू साहू ने अपने पत्र में बताया है कि वे हैदराबाद इलाज के लिए गयी थी जहां उनका माइनर ऑपरेशन भी हुआ। अब रायगढ़ आ गयी हु और जांच में मेरे द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
रानू साहू ने ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी। इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। जिसके डाक्यूमेंट्स सबमीट किया गया है। 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गयी हूं। मैं अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करती हूं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगी। पढ़िए उन्होंने पत्र में और क्या लिखा है…
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)