September 18, 2024

मिस्टर एवं मिस अग्रवाल छत्तीसगढ़ का आयोजन 25 दिसंबर को – कन्हैया

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा किया जाएगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा समाज की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से 25 दिसंबर रविवार को मिस्टर एवं मिस अग्रवाल छत्तीसगढ़ का आयोजन पारंपरिक सभ्यता और भव्यता के साथ किया जा रहा है,इस आयोजन में मिस्टर एंड मिस के साथ ही बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट कैटवाक, बेस्ट स्माइल बेस्ट कल्चरल ड्रेस आदि के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे

उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरीवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि दो दौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पाश्चात्य संस्कृति/ वेस्टर्न स्टाइल प्रतिबंधित होगा,प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ अवार्ड भी दिए जाएंगे , मंच के महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन शहर के बेहतरीन ऑडिटोरियम में होगा जिसमें अधिकतम 50- 50 युवक-युवतियों को प्रवेश दिया जाएगा । ऑडिशन के बाद शेष चयनित 15 – 15 प्रतिस्पर्धी को फाइनल राउंड में 25 दिसंबर को अवसर दिया जाएगा

मिस्टर एवं मिस अग्रवाल छत्तीसगढ़ में भागीदारी के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 29 वर्ष के साथ अविवाहित और छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य होगा । कार्यक्रम के लिए संयोजक – सह संयोजक के साथ आयोजन समिति और प्रायोजको, सह प्रायोजकों का चयन आगामी बैठक में सप्ताह भर के अंदर कर प्रचार प्रसार एवं प्रतियोगिता में प्रवेश का कार्य प्रारंभ किया जावेगा

Spread the love