October 8, 2024

शक्ति के विनय मंगल अग्रवाल हुए छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के सचिव पद पर नियुक्त

छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षा में राज्य में एकमात्र पद पर विनय का हुआ चयन

विनय की नियुक्ति पर लोगों ने दी उन्हें शुभकामनाएं, शक्ति शहर के प्रतिष्ठित मंगल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राजकुमार अग्रवाल के सुपुत्र हैं विनय मंगल

पूर्व में भी कंपनी सेक्रेटरी के रूप में दे रहे थे सेवाएं

सक्ती– छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा विगत महीनों छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम में सचिव के पद हेतु एक वैकेंसी आमंत्रित की गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने भागीदारी करते हुए अपनी प्रस्तुति दी तथा इसी वैकेंसी के लिए शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रतिष्ठित मंगल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राजकुमार अग्रवाल के सुपुत्र एवं कंपनी सेक्रेटरी सीएस के रूप में सेवाएं देने वाले विनय मंगल अग्रवाल ने भी शामिल होकर छत्तीसगढ़ शासन के उपरोक्त पद हेतु खरा उतरते हुए सफलता अर्जित की

तथा विनय मंगल अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के सचिव पद कंपनी सेक्रेटरी हेतु किया जा चुका है, तथा विनय मंगल अग्रवाल की इस नियुक्ति पर जहां शक्ति शहर एवं शक्ति जिले के उनके परिवारजनों मित्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, वहीं विनय मंगल ने भी अपनी इस सफलता पर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के राज्य वन विकास निगम के सचिव पद पर उनकी हुई नियुक्ति पर वे पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे,साथ ही वे सदैव अपने बड़ों के मिले आशीर्वाद के प्रति भी कृतध्नता व्यक्त करते है

उल्लेखित हो कि विनय मंगल अग्रवाल पूर्व में भी कंपनी सेक्रेटरी के रूप में रायपुर में रहकर वर्षों से सेवाएं दे रहे थे, तथा वे मालखरौदा-सकती के प्रतिष्ठित मंगल परिवार के मेधावी होनहार सुपुत्र हैं

Spread the love