December 10, 2024

अग्रसेन जयंती समारोह में रुचि अग्रवाल की प्रस्तुति को सराहा सभी ने

खरसिया शहर के भी जयंती समारोह में रुचि की रहती थी प्रतिस्पर्धाओ में बेहतर प्रस्तुति

सक्ती-शक्ति शहर के प्रतिष्ठित परिवार की रुचि राजेश अग्रवाल ने शहर में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान विज्ञापन बोलो प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर ढंग से वेशभूषा के माध्यम से शहर के प्रमुख संस्थानों को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर लोगों ने रूचि की इस प्रस्तुति की सराहना की, तो वही रूचि अग्रवाल खरसिया शहर के भी अग्रसेन जयंती समारोह में विगत वर्षों विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए सदैव समाज बंधुओं के बीच लोकप्रिय रही हैं, एवं उनके द्वारा अग्रवाल समाज के इस वार्षिक कार्यक्रम में जहां बढ़-चढ़कर सहभागीता की जाती रही है, तो वहीं अन्य लोगों को भी जयंती समारोह के आयोजनों के लिए प्रेरित भी किया जाता है, शक्ति के जयंती समारोह में रुचि अग्रवाल की प्रस्तुति की जहां लोग सराहना कर रहे हैं, तो वहीं रूचि अग्रवाल भी कहती हैं कि अग्रवाल समाज का वर्ष भर में यह एक बड़ा आयोजन होता है जिसमें वे पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करती हैं

Spread the love