September 18, 2024

कमल किशोर महतो होंगे शक्ति थाने के नए थाना प्रभारी, नवीन शक्ति जिले के जिला मुख्यालय के थाने के प्रभारी होंगे महतो

जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 17 अगस्त को जारी किए आदेश

वर्तमान थाना प्रभारी रूपक शर्मा का लेंगे स्थान

सक्ती– जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल में 17 अगस्त 2022 को जिले के तीन थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए हैं, जिसमें नवागढ़ थाने में पदस्थ निरीक्षक कमल किशोर महतो को पुलिस थाना शक्ति का थाना प्रभारी बनाया गया है, तो वही थाना प्रभारी बलौदा विवेक पांडेय को थाना प्रभारी नवागढ़ का दायित्व दिया गया है, साथ ही उप निरीक्षक गोपाल सतपति को थाना बलौदा से थाना प्रभारी बलौदा बनाया गया है,उल्लेखित हो कि पुलिस थाने शक्ति में वर्तमान में पदस्थ टीआई रूपक शर्मा का स्थानांतरण विगत दिनों पुलिस मुख्यालय रायपुर से कोरबा जिले में हुआ था, तथा अब जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी नए आदेश से कमल किशोर महतो शक्ति थाने की कमान संभालेंगे

Spread the love