शक्ति शहर के गेवाडीन कॉलोनी में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
महिला जागृति शाखा ने किया ध्वजारोहण, साथ ही स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाये
सक्ती- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में जनसेवा, रचनात्मक एवं विभिन्न सेवा कार्यों के लिए अपनी पहचान स्थापित कर चुकी मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के गेवाड़ीन कॉलोनी में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ का जश्न उत्साह के साथ मनाया, इस अवसर पर जहां महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन भारत माता के प्रतीकात्मक स्वरूप में नजर आई तो वही शाखा के सभी सदस्य भी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत पूरे उत्साह के साथ इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए
तथा इस अवसर पर महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष रीना गेवाड़ीन ने सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की, तो वही ध्वजारोहण भी किया गया, तथा वंदे मातरम, स्वागत गीत एवं पूजा अर्चना के साथ सभी ने भारत माता को वंदन किया एवं इस अवसर पर रीना गेवाडीन ने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, तथा इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों में तिरंगा लगाकर राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है, तथा मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति की ओर से भी मैं समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं, वही इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा पहली बार यह अवसर रहा जब महिला जागृति शाखा ने इतने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को आयोजित किया
तथा 15 अगस्त को मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला जागृति शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन, सचिव रितु अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष गुड्डी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मीना अग्रवाल सविता मुकेश गोयल, कविता अग्रवाल, मीना दिलीप अग्रवाल, उषा अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, सोनु शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)