सक्ती-बाराद्वार में स्थित विद्याभूमि इंग्लिश मिडियम स्कूल में स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विद्याभूमि स्कूल के द्वारा बड़े ही अनोखे तरीके से नगर के सम्मानीय नागरिकों को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने जीवन के (आजादी के ) 75 वर्ष पूरे किए हैं। जिन्होंने अपने जीवन के 75 वर्ष आजादी के जिये है वे लोग आज मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान थे, ख्यालीराम अग्रवाल,श्यामलाल सांवडिया, घनश्याम अग्रवाल, गोविंदराम सिंघानिया एवं रामौतार अग्रवाल, मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज का पुजावंदन कर ध्वज फहराया गया। देश की ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर राष्ट्रगान गाकर व भारत माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आजादी के उन क्रांतिकारियों को याद किया जिन्होंने स्वयं का बलिदान देकर हम सब को आजादी दिलाई व अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया कि वे आज इस पावन पर्व पर उपस्थित है व स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के आनंद उत्सव में सम्मिलित हुए हैं। बाकि सभी अतिथियों ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की
विद्यालय समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया एवं मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा सत्यभामा केडिया ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। विद्यालय समिति के सदस्य अभिनंदन केडिया ने स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव में आए हुए मुख्य अतिथियों जिन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए है
उन्हे शुभकामनाएं देते हुए इस अनोखे परंपरा की सराहना की। तत्पश्चात स्कूल के डायरेक्टर शरद केडिया के द्वारा नौनिहालों को आजादी का महत्व समझाते हुए आजादी के 75 वें वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात विद्याभूमि स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर अनेक देश भक्ति गीत व भाषण प्रस्तुत किया गया,इस मौके पर नौनिहालों, मुख्य अतिथि व विद्याभूमि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में आजादी के इस जश्न को तहे दिल से मनाया गया, विद्याभूमि स्कूल के प्रिंसिपल अजीत प्रधान के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। विद्यालय की वाईस प्रिंसिपल प्रेमलता श्रीवास्तव ने बताया कि विद्याभूमि स्कूल में पिछले 8 वर्षों से प्रतिवर्ष तिरंगे के रंग का प्रसाद वितरण किया जाता है,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,कार्यक्रम का संचालन सुश्री शुभि शर्मा एवं सुश्री दिपाली यादव के द्वारा किया गया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)