October 8, 2024

फूड प्वाइजनिंग व उल्टी दस्त के कारण एक ही परिवार के 6 लोगो का हुआ स्वास्थ्य खराब, 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की हुई मौत, 3 रेफर, गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार का मामला

बालोद– जिले में फिर एक बार फूड प्वाइजनिंग एवं उल्टी दस्त का प्रकोप देखने मिला हैं। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार में एक ही परिवार के 6 लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ हैं। जिसमें 65 वर्षीय नोखे लाल हरमुख पिता निर्भयलाल की मृत्यु हो गई हैं। 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद दुर्ग रेफर किया गया हैं। वही ग्राम खुर्सीपार में स्वास्थ विभाग ने अस्थाई कैम्प लगाया हैं, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि गांव में कुल 162 घर एवं 777 जनसंख्या हैं। मामले सामने आते ही मितानिनों द्वारा क्लोरीन का टेबलेट वितरण किया गया वही सभी हैण्डपम्प के पास ब्लीचिंग छिड़काव किया गया हैं। साथ ही सभी ग्रामवासियों को साफ पानी और ताजा भोजन करने समझाइश दी गई हैं।

Spread the love