पटना: बिहार में खराब मौसम एवं बिजली गिरने की घटना में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। मामला सीवान, समस्तीपुर, गया, खगड़िया एवं सारण का है। सभी जगह एक-एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना जताई है।
इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा के इस समय में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीएम ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वक़्त-वक़्त पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें खराब मौसम में घरों में रहें तथा सुरक्षित रहें।
More Stories
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन