December 10, 2024

शक्ति के जेबीडीएवी स्कूल द्वारा गुरु पूर्णिमा के मौके पर किया गया सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम

विद्यालय के संचालक अनिल दरयानी एवं अध्यक्ष राजकुमार दरयानी ने की उपस्थिति में हुआ गुरु पूजन का कार्यक्रम

विद्यालय के संचालक अनिल दरयानी ने कहा– वृक्षारोपण नियमित रूप से करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देना होगा हमें ध्यान

सक्ति-शक्ति शहर के प्रतिष्ठित जेबीडीएवी स्कूल द्वारा 13 जुलाई 2022 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा इस दौरान जहां विद्यालय के बच्चों ने गुरुजनों के पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया तो वही गुरु पूर्णिमा की महिमा एवं गुरु की महिमा पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखे

तथा विद्यालय परिसर सहित बंधवा तलाब परिसर में बच्चों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आम, जामुन,गुलमोहर के पौधे लगाए गए, इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अनिल दरयानी एवं अध्यक्ष राजकुमार दरयानी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन का विशेष महत्व होता है, तथा विद्यालय के बच्चों को सदैव अच्छे संस्कार प्रदान कर उन्हें वर्ष भर विभिन्न आयोजनों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करवाई जाती है, तथा गुरु पूजन के इस अवसर पर वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करने का भी एक संकल्प विद्यालय परिवार ने लिया है

इस अवसर पर 13 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में जेबीडीएवी स्कूल शक्ति के संचालक अनिल दरयानी, अध्यक्ष राजकुमार दरयानी, विद्यालय की प्राचार्य के नागमणि राव सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे

Spread the love