September 18, 2024

बहन के प्रेमी पर भाईयों ने किया हमला, मारा ब्लेड

बिलासपुर। युवकों ने अपनी बहन के प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को छोड़कर वे भाग निकले। घायल ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। लिंगियाडीह के ठाकुर देव मंदिर के पास रहने वाले रामविलास साहू ड्राइवर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मोहल्ले की युवती से उनका प्रेम संबंध है। इसके कारण युवती के भाई उसे अपनी बहन से बातचीत करने से मना करते हैं। इसी बात को लेकर सोमवार की शाम युवती के भाईयों ने रामविलास से विवाद किया। इसका विरोध करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर के चेहरे और हाथ में चोटे आई है। हमले के बाद युवक वहां से भाग निकले। घायल ड्राइवर ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Spread the love