October 3, 2024

ग्राम भीमपुरी में मिडिल व हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी, पढ़ाई हुई ठप्प, छात्र-छात्राएं अभिभावक व ग्रामीणों के साथ पहुचे कलेक्टोरेट, शिक्षक की व्यवस्था करने लगाई कलेक्टर से गुहार…. देखें वीडियों

बालोद– डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भीमपुरी में स्तिथ मिडिल व हाईस्कूल में अंग्रेजी, मैथ्स व साईंस के शिक्षकों की कमी हैं। जिसकी वजह से बच्चो की पढ़ाई ठप्प पड़ी हुई हैं। शिक्षा सत्र शुरू के होने के बावजूद अब तक बच्चो की पढ़ाई भी शुरू नही हो पाई हैं। शिक्षकों की व्यवस्था करने मिडिल व हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं अपने पालकों व ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट पहुचे। जहां आयोजित जनचौपाल में सभी ने शिक्षक की व्यवस्था करने कलेक्टर से गुहार लगाई। स्कूली बच्चों ने बताया कि अंग्रेजी, साइन्स व मैथ्स के टीचर नही है। जिसकी वजह से अब तक पढ़ाई शुरू नही हो हैं। आलम यह है कि पालकगण अब स्कूल से अपने बच्चों की टीसी निकालने मजबूर हैं। शिक्षक नही होने से बच्चो को पढ़ाई में काफ़ी परेशानी हो रही हैं। वही पालकों व ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी कलेक्टर जनचौपाल में आवेंदन देकर शिक्षको की मांग के चुके हैं। शिक्षको की व्यवस्था करने मंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद अब तक शिक्षकों की व्यवस्था नही हो पाई हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षको की व्यवस्था कितनी जल्द करता हैं।

Spread the love