गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड काएकदिवसीय दौरे पर एनटीपीसी सीपत आगमन हुआ। उनके साथ किरण सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति,नई दिल्ली, रमेश बाबू वी., निदेशक (प्रचालन) एवं वाणी वी., वरिष्ठ सदस्या , संयुक्ता महिला समिति का भी आगमन हुआ। इन सभी अतिथियों का स्वागत परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक(सीपत), सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), रमानाथ पुजारी , महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), अर्चना पुजारी, उपाध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने साइट विजिट के दौरान नवनिर्मित वैगन टिपलर का उद्घाटन किया।उसके उपरांत एल डब्ल्यू ए, स्टेज-1 यू सी बी, यूनिट 1 जनरेटर का अवलोकन कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। स्टेज-1 सभा कक्ष में युवा कार्यपालकों के साथ परस्पर संवाद कर उनके अनुभवों को जाना तथा उन्होंने कंपनी द्वारा भविष्य में आने वाली चुनौतियों तथा उससे निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी |यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर परियोजना में चल रही गतिविधियों में उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान को जाना|इसके बाद यूएसएससी, सीपीजी-2 का दौरा कर कार्यपालकों को संबोधित किया एवं उनके कार्यों की जानकारी ली।
किरण सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति ने भी अपने दौरे के दौरान संगवारी महिला समिति द्वारा चलाए जा रहे दिशा केंद्र में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया तथा संगवारी महिला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इस प्रयास को जारी रखने का सुझाव दिया|
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी को और आगे ले जाने में आप सभी का इसी तरह 100 प्रतिशत योगदान जरूरी है|
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कला निकेतन सभागार में किया गया। जिसमें बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी अतिथियों ने आनंद लिया। अपने दौरे के अंत में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा सभी माननीय अतिथियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर रमेश बाबू वी., निदेशक (प्रचालन), वाणी वी., वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति, अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-2 व यूएसएससी), राजेश्वरी पाण्डेय, अध्यक्षा, अर्पिता महिला समिति सी शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक, (यूएसएससी), घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत, सरोज प्रजापति, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), अनिता सिंह, उपाध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, रमानाथ पुजारी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सभी महाप्रबंधक गण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)