December 10, 2024

वार्षिक निरीक्षण: एसपी ने किया बालोद कोतवाली का निरीक्षण, स्टाफ का टर्नआऊट कीट, पेटी साम्रगी का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिया ईनाम

बालोद- बुधवार को कोतवाली थाना बालोद का एसपी जितेंद्र कुमार यादव द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त कोतवाली स्टाफ का टर्न आऊट कीट, पेटी सामाग्री का निरीक्षण कर कर्मचारियों को ईनाम दिया गया व कोतवाली भवन बैरक, थाना दस्तावेज, रोजनामचा, कोत, एवं माल खाना का जायजा लेकर उचित रखरखाव हेतु निर्देश दिया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीएसपी बोनिफास एक्का, थाना प्रभारी नवीन बोरकर, उप निरी. खगेंद्र पठारे व थाना कोतवाली के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love