September 17, 2024

महिला स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण का स्मिता बघेल के कर-कमलों द्वारा‌ शुभारंभ

कुम्हारी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, परिवार को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने हेतु पहुंची स्मिता बघेल का महिला पार्षदों ने पुष्प गुच्छ से हार्दिक स्वागत किया। उनके साथ आए मनीष बंछोर ओ एस डी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का हार्दिक स्वागत पुष्पगुच्छ से मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने किया।
स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की सुपुत्री सुश्री स्मिता बघेल के कर-कमलों द्वारा वार्ड क्रमांक 3 भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा ब्यूटी, कम्प्यूटर, कुकिंग, मेंहदी एवं कढ़ाई आदि का उत्तम प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम में पार्षद जानकी ध्रुव नीतू रावते रागिनी निषाद ने इस प्रशिक्षण कार्य की तथा इससे होने वाले लाभ की बातों को सभी के समक्ष रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने एवं लाभान्वित होने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने संक्षेप में किंतु सधे हुए शब्दों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी नगर में विकास से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस कौशल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक माताएं बहनें जुड़े और इससे अपनी आर्थिक स्थिति को परिवार को समाज को मजबूती प्रदान करें। मुख्यनगरपालिका अधिकारी ने स्व-सहायता समूह कौशल प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 1000 महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कार्यों के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएंगे । शासन की इस योजना से संबंधित जानकारी नगरपालिका के अपने वार्ड पार्षदों से प्राप्त की जा सकती है अथवा किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में नगर पालिका में उपस्थित होकर मुझसे भी प्राप्त कर सकते हैं । प्रथम चरण में 400 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभा को सम्बोधित करते हुए सुश्री बघेल ने कहा कि मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा यह कार्य निश्चित रूप से महिलाओं को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करेगा जिससे वे अपने घर परिवार को सम्मानित जीवन यापन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी। नगर की विकास यात्रा का अवलोकन करते हुए मां महामाया उद्यान, आदर्श गोठान, स्टेडियम, बेडमिंटन कोर्ट के पश्चात वार्ड क्रमांक 14 स्थित आश्रय स्थल पहुंच कर प्रशिक्षण कक्ष का उदघाटन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विशाल साहू ने किया। महिलाओं की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका कुम्हारी के समस्त पार्षद नीतू रावते, जानकी ध्रुव शान्ति टंडन कुमारी बाई निषाद सती यादव लता खैरवार ललिता ध्रुव रीना साहू,रागिनी निषाद एवं पूर्व पार्षद उमा शुक्ला कमला मौर्य के. रवि कुमार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी, पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत, ओम नारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, महेश सोनकर, मनहरण यादव, थानेश पटेल एवं एल्डरमैन उत्तम पटेला ललित सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी लेखराम साहू, निलिश देवांगन तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love