कलेक्ट्रेट कार्यालय जांजगीर में विभागीय अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के बीच हुई नई चर्चा
वन टाइम इंप्रूवमेंट के तहत किया जाएगा कार्य,कलेक्टर शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण एजेंसी को किया हैंडओवर
सकती-जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की पहल से जिले को आवागमन के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल होने जा रही है। 2 जून को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जांजगीर चांपा में बनारी से सकरेली और सकरेली से मसनियाकला तक नेशनल हाइवे सड़क को वन टाइम इम्प्रूव्हमेंट के अंतर्गत कार्य करने की अनुमति दे दी गई है
02 जून को आयोजित एक समारोह में कलेक्टर शुक्ला द्वारा एनएच के अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्य को करने वाले ठेकेदार को हैण्डओवर कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए,जिले में सुगम यातायात की दिशा में लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा शहर को भारी वाहन से मुक्त करने के साथ आवागमन को बेहतर बनाया गया है, जिले में लंबे समय से बनारी से सकरेली और सकरेली से मसनियाकला तक जर्जर हो चुकी एनएच सड़क को बेहतर बनाने की मांग की जा रही थी
विगत कई वर्षों से यह मांग पूरी नहीं हो पाई थी। कलेक्टर द्वारा बनारी से सकरेली कुल लंबाई 33.131 किलोमीटर और सकरेली से मसनियाकला तक जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है, उक्त सड़कों को आवागमन के लिए बेहतर बनाने प्रयास किया जा रहा था। उनके द्वारा एनएच के अधिकारियों से भी उच्च स्तर पर चर्चा की गई थी। आखिरकार बनारी से सकरेली और सकरेली से मसनियाकला तक के नेशनल हाइवे सड़क को वनटाइम इम्प्रूव्हमेंट योजना में एनएच द्वारा शामिल कर लिया गया
इस सड़क में कई स्थानों पर नाली निर्माण और 70 एमएम डीबीएम, 40 एमएम बीसी वर्क, हार्ड सोल्डर का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर शुक्ला ने एनएच के अधिकारियों और ठेकेदार को यह कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कर जिले में आमनागरिकों को बेहतर आवागमन सुलभ कराने कहा है। कलेक्टर की इस पहल से आमनागरिकों को जहां आवागमन में आसानी होगी, वहीं सड़क के चकाचक होने पर धूल उड़ने, दुर्घटना होने जैसी संभावनाएं भी कम होंगी। कलेक्टर द्वारा ठेकेदार को वन टाइम इम्प्रूव्हमेंट के तहत सड़क कार्य का हैण्डओवर किए जाने के दौरान एनएच के इंजीनियर विजय साहू सब इंजीनियर, एसडीओं ममता पटेल, प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश चैरसिया आदि उपस्थित थे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)