किसानों के आवेदन पर तत्काल मौके पर ऋण पुस्तिका उपलब्ध करवाई नायब तहसीलदार ने
शिविर में शक्ति विकासखंड के विभिन्न विभागों के प्रमुख रहे मौजूद
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शक्ति विकासखंड एवं तहसील के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में 30 मई को ग्राम पंचायत बरपाली कला में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया, तथा इस शिविर में जहां विभिन्न विभागों के प्रमुख भी मौजूद थे तो वहीं आसपास के क्षेत्र वासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के आवेदन भी प्रस्तुत किए
उक्त शिविर में ग्राम के किसानों द्वारा ऋण पुस्तिका हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया,जिस पर नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना द्वारा मौके पर उपस्थित होकर किसानों को तत्काल आवेदन के 10 मिनट के अंदर उनको ऋण पुस्तिका वितरित किया, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है, अभी तक किसी भी जन समस्या निवारण शिविर में ऐसे त्वरित कार्य नहीं देखा गया था, तथा इस दौरान नायब तहसीलदार डनसेना ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में ऐसे जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यथासंभव तत्कालीन शिविर स्थल पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है, तो वही आम जनता के प्रति शासन भी पूरी जवाबदेही के साथ कार्य कर रहा है, डनसेना ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विगत कई महीनों से ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, एवं आगामी भविष्य में भी जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे
इस दौरान श्रीराम आजाद (हल्का पटवारी), बीना साहू ( महिला बाल विकास विभाग), सुजय सरकार (पीएचई), अमित कुमार पटेल (अभियंता लोक निर्माण विभाग जैजैपुर), हेमंत डनसेना (अध्यक्ष सहकारी समिति बरपाली कला), सरपंच सचिव ग्राम पंचायत बरपाली कला सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)