जीएफसी कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दिए उपयंत्री को संपूर्ण अधिकार
सक्ति-नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने 23 मई 2022 को एक आदेश जारी कर नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन को नगर पंचायत अधीनस्थ समस्त दैनिक वेतन भोगियों एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों के कार्य की मानिटरिंग एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य करते नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संपूर्ण अधिकार सौंप दिए हैं
तथा इस संबंध में नगर पंचायत द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे जीएफसी कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन को बनाया गया है, तथा जीएफसी कार्य का क्रियान्वन बेहतर ढंग से हो सके तथा इस कार्य में नगर पंचायत के समस्त दैनिक वेतन भोगी एवं प्लेसमेंट कर्मचारी संपूर्ण सहयोग प्रदान कर सकें, इस दृष्टि से यह आदेश किया गया है, तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नोडल अधिकारी मुजफ्फर हुसैन को जीएफसी कार्य के पूर्ण होने तक प्लेसमेंट एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से कार्य करवाने की संपूर्ण जिम्मेदारी तथा अधिकार उन्हें सौंपे हैं
उल्लेखित हो की विगत दिनों स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में जीएफसी के तहत सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर होना है, तथा इस कार्य के बेहतर संचालन हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा टीम का गठन कर उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन को नोडल अधिकारी तथा नगर पंचायत के सफाई दरोगा विकास देवांगन को भी प्रमुख जिम्मेदारी देते हुए नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों को भी इस टीम में शामिल किया गया था, तथा इस टीम द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, एवं शासन की मंशाअनुरूप उपरोक्त कार्य के बेहतर संचालन हेतु यह व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा रही है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)