सक्ति-01 मई को थाना परिसर चंद्रपुर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने किया। शांति समिति की बैठक में चंद्रपुर थाना में पदस्थापित पुलिस ए एसआई ठाकुर एवं श्री सूर्यवंशी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। शांति समिति की बैठक में ईद का पर्व एवं परशुराम जयंती को शांति पूर्ण माहौल मनाने को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र मे ईद पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे। थानाध्यक्ष ने लोगो से ईद पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। थाना प्रभारी ने सभी लोगो से अपील किया कि ईद पर्व को शांति पूर्ण और खुशी पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह व्हाट्सअप मैसेज से दूर रहे। बैठक में शामिल लोगों ने अपने अपने विचार रखें तथा ईद पर्व शांतिपूर्ण और सद्भाव माहौल में मनाने का संकल्प लिया
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंदिर न्यास के न्यासी अजीत पाण्डेय,पत्रकार लक्ष्मी यादव, समाजसेवी गौरीशंकर गुप्ता, गिरजाशंकर यादव, नवरीन खान, सुनील देवांगन, ताज़ हुसैन, हसीन मोहमद, होरिलाल शरद यादव, केदार बरेठ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)