December 13, 2024

राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता विजेता रहा खैरागढ़

किरंदुल-मई दिवस के उपलक्ष्य में एसकेएमएस यूनियन के तत्वाधान में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छतीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के 16 टीमों ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार देर शाम कांकेर बनाम खैरागढ़ के मध्य खेला गया जिसमें एक तरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए खैरागढ़ 43-09 से विजयी रहा तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।विजेता टीम खैरागढ़ को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 41 हज़ार रु तथा उपविजेता टीम कांकेर को ट्रॉफी एवं 31 हज़ार रु प्रदान की गई।विद्युत विभाग एचओडी ए बंधोपाध्याय,सिविल एचओडी लखबीर सिंह, अभिजीत घोष,एसकेएमएस अध्यक्ष के साजी,सचिव राजेश संधू, टी शंकर राव,अरुमोय विश्वास,नोमेश्वर राव उपस्थित थे।

Spread the love