September 17, 2024

भारत स्काउट्स एंड गाइड सक्ती का दल पंचमढ़ी नेशनल एडवेंचर कैम्प के लिए हुआ रवाना, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे ने किया रवाना

सक्ति-भारत स्काउट्स एंड गाइड जिला शक्ति के 36 स्काउट्स एवम गाइड तथा 2 गाइडर 2 स्काउटर का दल 26 से 30 अप्रेल तक भारत स्काउट्स एंड गाइड के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पंचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए आज 25 अप्रेल को रवाना हुए। जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे पदेन जिला कमिश्नर स्काउट तथा जिला अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड,एवम दीपक गुप्ता दोनों ने ही स्टेशन पहुँच कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा यात्रा की शुभकामनाएं प्रेषित की।कोरोना काल के बाद स्काउटिंग को गतिशीलता प्रदान करने में जिला शिक्षा अधिकारी खरे ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया है, उनके मार्गदर्शन में ही जिले से स्काउटर गाइडर तथा बच्चों का चयन राज्य स्तर के विभिन्न कैम्पों में हो रहा है इस कैम्प में स्काउट प्रभारी खगेश भारद्वाज, अँजेश कौशिक तथा गाइड प्रभारी मीरा देवांगन तथा चंद्रिका सिदार दल का नेतृत्व कर रहे हैं।जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजकुमार पटेल तथा जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल के द्वारा प्रतिभागियों को कैम्प संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त कैम्प में विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियां जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग,ब्रिज क्रॉसिंग राइफल शूटिंग ,हार्स राइडिंग,हाईकिंग एडवेंचर के गुण सिखाये जाते हैं जिसमे विभिन्न जिले व राज्यों से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुचेंगे।पांच दिवसीय इस कैम्प में सभी विकासखंड के बच्चे सम्मिलित है जो आगे चल कर राज्यपाल या राष्ट्रपति अवार्ड हेतू अपने भाग्य को आजमाएंगे। सभी बच्चों के संस्था के प्राचार्यो द्वारा सक्ती की टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Spread the love