सक्ति-संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की बैठक 26 अप्रैल को सुबह 11:15 बजे से अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है, उपरोक्त बैठक का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ होगा, तत्पश्चात विगत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुति सहित अन्य संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी जाएगी तथा इस महासभा की बैठक में पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार आने वाले दिनों के लिए नए अध्यक्ष का भी चयन किया जा सकता है, ऐसा संभागीय अग्रवाल महासभा मुख्यालय बिलासपुर के सूत्रों का कहना है,एवं नए अध्यक्ष का चयन सर्वप्रथम आम सहमति से करने का प्रयास होगा, किंतु आम सहमति नहीं बनने की स्थिति में निर्वाचन कराया जा सकता है, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर ने महासभा से संबंधता रखने वाले सभी आजीवन सदस्यों एवं संस्था प्रमुखों को इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है, साथ ही 26 अप्रैल को होने वाली बैठक में आगंतुक सदस्यों की संख्या को देखते हुए महासभा के मुख्यालय ने भी विशेष तैयारियां की है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)