September 17, 2024

जांजगीर-चांपा जिले के 40 स्काउट और गाइड का दल मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी शहर में आयोजित पर्वतारोहण शिविर के लिए हुआ रवाना

जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया दल को रवाना

सक्ति-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला जांजगीर चांपा से 40 स्काउट एवं गाइड का दल पर्वतारोहण शिविर पचमढ़ी के लिए स्काउट मास्टर राजेंद्र कुमार कश्यप , मनोज कुमार कंवर, गाइड कैप्टन लक्ष्मी मिश्रा, प्रेमलता साहू एवं सहायक संगठन आयुक्त मोरध्वज सप्रे के नेतृत्व में नैला रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ l पर्वतारोहण शिविर दल को इंजीनियर रवि पांडे ने नैला रेलवे स्टेशन से रवाना किया एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन से जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल ने शुभकामना देकर रवाना किया l

Spread the love