December 10, 2024

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह परीक्षार्थी से मिलने पहुंचे बोड़ला, परीक्षा संबंधित आवश्यक टिप्स भी बताया

एसपी ने पुलिस ट्रेनिंग में भाग लेने व कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए भी प्रेरित किया

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने आज बोड़ला के पटेल समाज भवन में कक्षा दसवीं एवं 12वीं के ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया तथा परीक्षा संबंधित आवश्यक टिप्स भी बताया। एसपी ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। परीक्षार्थियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के परीक्षार्थियों को आवास सुविधा प्रदान करते हुए उनके रहने का इंतजाम किया गया। साथ ही परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का व्यवस्था किया गया है जिससे हम परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों का हाल चाल भी जाना और बेहतर तरीक़े से परीक्षा देने कहा गया। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग में भाग लेने व कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर सोना लाल बैगा सदस्य बैगा विकास अभिकरण, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके, थाना बोड़ला के एएसआई गोविंद चंद्रवंशी उपस्थित थे।

100 अधिक विद्यार्थियों ने ओपन परीक्षा पास करके शासकीय सेवा, स्वरोज़गार व कॉलेज की कर रहे है पढ़ाई

ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा वनांचल के शाला त्यागी लगभग 100 बच्चों को ओपन परीक्षा दिला रहे है। पूर्व सालों में भी 100 अधिक विद्यार्थियों ने ओपन परीक्षा पास करके कुछ शासकीय सेवा में व कुछ स्वरोज़गार व कॉलेज की पढ़ाई कर रहें हैं। बच्चे एसपी डॉ. सिंह को साथ पाकर बहुत खुश हुवे। एसपी डॉ. सिंह ने आत्मानंद स्कूल के लिए पंखे भी भेंट की। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित वनांचल ग्राम के छात्र-छात्राओं को जो कक्षा दसवीं के ओपन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उपयुक्त वाहन के अभाव में काफी परेशान थे जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के संज्ञान में आते ही तत्काल वनांचल क्षेत्र के थाना, चौकी प्रभारियों को वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं तथा आम जनों की हर संभव मदद करने, तथा शिक्षा के महत्व को बता कर जागरूक करने निर्देशित कि

Spread the love