11 अप्रैल को शक्ति में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहुंचे थे महंत
सक्ती– छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 11 अप्रैल को नगर पालिका परिषद शक्ति के पूर्व अध्यक्ष, जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल के आग्रह पर एवं जिला कबड्डी संघ की मांग पर संघ को 500000/-पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत 11 अप्रैल की शाम शक्ति शहर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वाधान में 21वीं राज्य सीनियर महिला/ पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उद्घाटन समारोह में पहुंचे हुए थे, तथा इस दौरान जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी/ सदस्यों की ओर से जहां विधानसभा अध्यक्ष महंत का अभिनंदन तथा स्वागत किया गया, तो वहीं इस दौरान उद्घाटन अवसर पर मंचस्थ अन्य अतिथियों का भी स्वागत सम्मान किया गया, तथा जिला कबड्डी संघ जो कि नवीन जिले सक्ती को छोड़ दिया जाए तो जांजगीर-चांपा जिले में रहते हुए भी इस संघ द्वारा समय-समय पर पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया जाता रहा है, तथा जिला कबड्डी संघ की इस सक्रियता को देखते हुए इसे शासन द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी मांग की जाती रही है, एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के प्रयासों से मिली इस 500000/- की राशि पर कबड्डी संघ सहित नागरिकों ने भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल का आभार प्रदर्शन किया है,तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को कबड्डी चैंपियनशिप उद्घाटन के दौरान जिला कबड्डी संघ की समस्त गतिविधियों, उनकी सक्रियता तथा कार्यों पर विस्तार पूर्वक उन्हें जानकारी देते हुए अवगत कराया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने तत्काल यह स्वीकृति प्रदान की है, उल्लेखित हो की उपरोक्त कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 13 अप्रैल तक होना है, तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न स्थानों से महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम में पहुंची हुई है, जिसमे आयोजक संस्था की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा जिला कबड्डी संघ के भी सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्परता के साथ जुटे हुए हैं, एवं 11 अप्रैल को भी उद्घाटन समारोह के मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)