October 3, 2024

एनएसयूआई के शक्ति विधानसभा अध्यक्ष रवि गबेल के नेतृत्व में हुआ प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

भूपेश बघेल की सरकार युवाओं के सपने कर रही साकार- नीरज पांडेय,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सक्ती जिले के दौरे पर

सक्ती-एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय का नवीन जिला सक्ती प्रथम आगमन पर जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम था, जिसके तहत सबसे पहले सक्ती रेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठन के कार्यकर्ता छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिसके पश्चात जैजैपुर, हसौद,घोघरी,डभरा होते हुए चन्द्रपुर में मां चंन्द्रहासनी की आरती में शामिल हुए सक्ती रेस्ट हाउस में नीरज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छात्रो के अभिभावक के रुप में कार्य करने वाले प्रथम मुख्यमंत्री कहा जिन्होंने छात्रों की मांग को पुरा करते हुए आनलाइन परीक्षा के निर्देश दिए एंव छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के लिए निकाले गये योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोज़गार युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब बिजली विभाग में भर्ती प्रोफेसरो की भर्ती पटवारी भर्ती जैसे विभिन्न भर्तियां ली जा रही है गौधन न्याय योजना की चर्चा पुरे देश में है किसानों की फसल को सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य में खरीदने वाली पहली राज्य छत्तीसगढ़ है आज पुरे देश में गुजरात माडल फैल है और अब छत्तीसगढ़ माडल की चर्चाएं लगातार पुरे देश में हो रही है साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए डीजल पेट्रोल गैस के दामो में प्रतिदिन वृद्धि बढ़ती मंहगाई पर अपना विरोध जताया और कहा की महंगाई चरम पर है पर मोदी जी महंगाई पर चर्चा नहीं करते ये महंगाई मोदी सरकार की देन है और ये उनकी सत्ता को ले डूबेगी बीजेपी सिर्फ भगवान के नाम पर राजनीति करती है जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में राम भगवान ने जिन जगहों पर अपना समय व्यतीत किया उन्हें चिन्हांकित कर राम वनगमन पथ बना कर अपनी संस्कृति को संवारने का कार्य कर रही है जिला अध्यक्ष खुशवंत चंद्रा ने कहा कि सभी साथी मिलकर कार्य करेंगे एंव संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा

सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सक्ती मां महामाया कि नगरी है, और यहां के सभी छात्रों के साथ ही मातृ शक्ति के रूप में हमारी बहनें भी सक्रिय होकर संगठन में आगे आ रही है हम सभी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नीति योजना और कांग्रेस विचारधारा को जनता तक ले के जायेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्णेश गवेल पुष्पेन्द्र देवांगन अनुभव नीरज राठौर भावेश गवेल टीकसौरभ स्वप्निल सिन्हा मयंक थवाईत कृपा सागर राम मैत्री झझकेतन नम्रता रीना चौहान साक्षी नामदेव जागृती दुर्गेशवरी उमा करुणा पुर्णिमा देवांगन विद्या रंजीता भावना पटेल उपाक्क्षी दुर्गा पटेल सीमा देवांगन आकाश यादव रेवती नंदन विजय नागेश दिनकर पंकज योगेश बुंदेश विशाल सूरज करण भट्ट देवीलाल देव पुर्णिमादास रमेश चन्द्रकुमार गोपाल पटेल चंदू योगेश पटेल विक्की राहुल कृष्णा रोहित होरी लाल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Spread the love