September 17, 2024

कोड़ेनार क्रमांक 02 के विद्यालयों को दी गई साईकिल

किरंदुल-किरंदुल हाई स्कूल कोडेनार क्रमांक 02 में सरस्वती साइकिल योजना के तहत विद्यार्थियों को बांटा गया साइकिल। बता दें सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोडेनार क्रमांक 02 के कक्षा 9वी में अध्ययनरत बीपीएल परिवार के 06 छात्राओं को आज सरपंच मीना मण्डावी ने साइकिल वितरित की। जिसे पाकर छात्राओं की चेहरों में खुशी की रौनक देखने को मिली। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य आभा सिंह चौहान, रोजगार सहायक राजकुमारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Spread the love