October 3, 2024

शक्ति क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की करी कामना

कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह ने किए माता कामाख्या देवी के दर्शन

सक्ती-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के जिला पंचायत में प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह ने देश की प्रसिद्ध धर्म स्थली गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या देवी की नगरी पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए तथा विधिवत पूजा अर्चना करते हुए ठाकुर गुलजार सिंह ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जांजगीर-चांपा जिले की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की, इस अवसर पर ठाकुर गुलजार सिंह अपने मित्रों के साथ कामाख्या देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तथा गुलजार सिंह ने बताया कि वे माता कामाख्या देवी के दर्शन कर अत्यंत ही हर्षित हैं, तथा उन्हें यह सौभाग्य मिला है कि उन्होंने यहां आकर दर्शन किए हैं, तथा गुलजार सिंह ने कहा कि आज उन्होंने माता रानी से शक्ति विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले की सुख- समृद्धि की कामना की है, साथ ही वे निरंतर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर सदैव क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं

Spread the love