December 10, 2024

पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सक्ती-पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है, मामला जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग )थाना सक्ती का अपराध क्रमांक 85/2022,धारा 379 भादवि का है,मामले का आरोपी आशिफ खान पिता अमानत खान उम्र 30 वर्ष,साकिन हरेठी थाना सक्ती जिला-जॉजगीर-चांपा है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी खगेश्वर प्रसाद जायसवाल पिता तीजराम जायसवाल उम्र 38 वर्ष साकिन हरेठी सक्ती थाना सक्ती ने दिनांक 03.03.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने महेन्द्र ट्रैक्टर कमांक सीजी 11 डीए 5891 को ट्राली सहित घर पीछे कोठार खुले स्थान पर दिनांक 02.03.2022 के रात्रि में खड़ा किया था तथा वहीं पर गांव का रितेश कुमार पटेल का स्वाराज ट्रैक्टर कमांक सीजी 11 एन 4032 भी खड़ा था। दिनांक 03.03.2022 के सुबह खेत में काम करने के लिए अपने ट्रैक्टर के पास गया और चाबी लागकर चालू किया तो चालू नहीं हुआ तो ट्रैक्टर में बैठरी लगे जगह देखा तो तार कटा हुआ था तथा बैटरी नहीं था इसके बाद पास में खड़े रितेश कुमार के ट्रैक्टर के पास जा कर बैटरी को देखा तो उसके ट्रैक्टर का भी बैठरी नहीं था तथा तार कटा हुआ था। दोनों ट्रैक्टर के बैटरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा (भ.पु.से) अभिषेक पल्लव अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में निरी. रूपक शर्मा के नेतृत्व में थाना स्टॉफ को मुखबीर को सक्रिय कर बैटरी चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने पर मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुआ कि ग्राम हरेठी निवासी आशिफ खान अपने पास 02 बैटरी रखा है। आशिफ खान पिता अमानत खान उम्र 30 वर्ष साकिन हरेठी थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग से कड़ाई एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ करने पर दोनों ट्रैक्टर की बैठरी को चोरी करना स्वीकार किया गया एवंमेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी के पेश करने पर चोरी के दोनों बैठरी को बरामद किया गया है। अरोपी आशिफ खान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती, सउनि देवदास महंत, प्र.आर. 1010 कमल किशोर साहू, आर. 685 किशोर साहू, आर. 355 अनिल श्रीवास, आर. संतोष गबेल सराहनीय भूमिका रहा है।

Spread the love