October 3, 2024

देश में लगातार घट रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 71 हज़ार नए केस, हुई इतनी मौतें

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में लागातर गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, बीते दिनों की तुलना में आज फिर नए मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिनों की तुलना में लगभग चार हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कल जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसके अनुसार, 67,597 नए मामले सामने आए थे।

वहीं, केंद्र सरकार ने आज कहा है कि पिछले 24 घंटे में 71,365 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.5 प्रतिशत के लगभग है। बता दें कि कल 15,71,726 नमूनों की जांच की गई थी। भारत में इसके साथ ही अब कुल 8,92,828 सक्रीय मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1.72 लाख मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब तक देश में 4,10,12,869 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 170.87 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी हैं।

Spread the love