December 10, 2024

विधायक ने सौंपा जांजगीर चांपा रेलवे से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन

रेलवे महाप्रबंधक के प्रवास के दौरान विधायक नारायण चंदेल ने करी मुलाकात

सक्ती-जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन में दौरे पर आये जी.एम. को मांग पत्र सौंपा, जिसमें नैला रेल्वे कोल साईडिंग बंद करने, एवं जांजगीर-नैला में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, गोड़वाना एक्सप्रेस, हीराकुण्ड एक्सप्रेस, व चाम्पा में गीतांजली एक्सप्रेस के स्टापेज, की मांग, चाम्पा बिर्रा फाटक रेल्वे ओवरब्रीज, एवं खोखसा फाटक रेल्वे ओवरब्रीज को शीघ्र प्रारंभ करने, जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन के बलौदा फाटक 677/1-3 गेट नं. 345 में ओवरब्रीज या अण्डरब्रीज का निर्माण करने, नहरिया बाबा मंदिर के पास फूट ओवरब्रीज, नैला पूर्व केबिन के पास अण्डरब्रीज का निर्माण करने एवं चारों प्लेटफार्म में आवश्यक सुविधा मुहैया कराने संबंधी रेल्वे जी.एम. को विधायक नारायण चंदेल ने ज्ञापन सौंपा, जिस पर उन्होंने पहल करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं नपाप. उपाध्यक्ष आषुतोश गोस्वामी, पार्षद अमीत यादव, हितेष यादव, सुधीर झाझड़िया, उमेष राठौर,पुष्पेंद्र निर्मलकर, जीवन लाल कहरा, कार्तिकराम सूर्यवंशी, पलाश चंदेल, अमन सिंह, रितेष मोनू अग्रवाल सुरेश दीपानी, सतीश सिंह, रमेश सोनवानी, राजू नामदेव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Spread the love