नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह के अवसर पर 29 जनवरी को देवरी गांव में एनटीपीसी सीपत के सीएसआर के माध्यम से २० चाफ्फ कटर का वितरण एनटीपीसी सीपत के परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति के करकमलों से देवरी, जांजी, कौड़िया, रांक और पंधी के किसानो को किया गया।
एनटीपीसी सीपत अपने सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का संचालन कर रहा है, जिनमें से एक एकीकृत पशुधन विकास केंद्र (आईएलडीसी) है। इस परियोजना के माध्यम से पशुपालन से संबंधित कई सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाता है जैसे पशु चिकित्सासेवा, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, आदि। इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद किसानों को चाफ्फ कटर भी वितरित किया जा रहा है।
इस वितरण समारोह में स्नेहेश बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन), अविजीत चटर्जी,महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), के लता,अपरमहाप्रबंधक (मानव संसाधन),यूनियन के पदाधिकारीगण, तथा ग्राम के सरपंच उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)