किरंदुल-किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के तथा इससे निपटने हेतु पूर्व से तैयारियां करवाई जा रही है।इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को वार्ड क्रमांक 01 सुभाष नगर राय कैम्प में सैनेटाइजेशन कार्य की शुरुआत की।गौरतलब है ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जगह जगह एहतियात के कार्य करवाएं जा रहे है।किरन्दुल नपा अध्यक्ष ने बताया कोरोना संक्रमण के प्रथम द्वितीय लहर में जान माल का नुकसान हुआ और अब तीसरे लहर में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर कोविड दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी,सफाई दरोगा,स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)