September 17, 2024

कोरोना ओमिक्रोन से बचाव हेतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा डोर टू डोर करवाया जा रहा है सैनेटाइजेशन का कार्य

किरंदुल-किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रोन को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के तथा इससे निपटने हेतु पूर्व से तैयारियां करवाई जा रही है।इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को वार्ड क्रमांक 01 सुभाष नगर राय कैम्प में सैनेटाइजेशन कार्य की शुरुआत की।गौरतलब है ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जगह जगह एहतियात के कार्य करवाएं जा रहे है।किरन्दुल नपा अध्यक्ष ने बताया कोरोना संक्रमण के प्रथम द्वितीय लहर में जान माल का नुकसान हुआ और अब तीसरे लहर में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर कोविड दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी,सफाई दरोगा,स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।

Spread the love