September 18, 2024

संभल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक

संभल यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर यातायात माह चल रहा है इसी कड़ी में शनिवार को तिल्दा पुलिस ने शहर के हृदय स्थल दीनदयाल चौक पर तिल्दा थाने के टीआई मोहसिन खान के उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने लोगों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों को जागरूक कर रहे थे। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा यातायात माह चलाया जा रहा है जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

तिल्दा नेवरा थाना के टीआई ने कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए जिससे हम अपने साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति को भी दुर्घटना से बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों को पंपलेट देकर कहा कि दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें जबकि चार पहिया वाहन चालक सहयात्री सीट बेल्ट लगाकर ही सफर करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए । तेज हारने का प्रयोग बिल्कुल न करें। शराब व अन्य किसी प्रकार का नशा कर गाड़ी न चलाएं।

Spread the love