October 3, 2024

किरन्दुल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनएमडीसी भर्ती परीक्षा हो रही है संचालित

किरंदूल-लौह अयस्क का उत्खनन करने वाली देश की नवरत्न कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एनएमडीसी में भर्ती हेतु आज किरन्दुल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संचालित हो रही है।बता दें लौह नगरी किरन्दुल के 04 परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल,बीआईओपी सीनियर सेकंडरी,प्रकाश विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय में प्रथम पाली में लगभग 2550 परीक्षार्थी सम्मलित हुए है।

Spread the love