नॉनवेज खाने वालों को मटन पुलाव का जायका खूब भाता है. अब जबकि रमज़ान का महीना चल रहा है, तो ऐसे में इफ्तार (Iftar) में मटन पुलाव न हो तो मजा नहीं आता. मेहमानों की दावत करनी हो या कुछ खास बनाना हो या फिर कोई त्योहार (Festival) क्यों न हो मीट, चावल और मसालों के साथ तैयार होने वाला मटन पुलाव सबकी पसंद में शामिल होता है. वहीं रमज़ान और ईद पर तो इसके बिना जायका अधूरा समझा जाता है. तो आइए इस बार ट्राई करें मटन पुलाव. जानिए इसे बनाने का आसान तरीका-
मटन पुलाव बनाने के लिए सामग्री
350 ग्राम मटन
2 कप चावल
100 ग्राम दही
5 बड़ी इलायची
1 टी स्पून काली मिर्च
4 साबुत लाल मिर्च
5 लौंग
1 टुकड़ा दालचीनी
4 टी स्पून घी
4 तेजपत्ता
4 कलियां लहसुन और एक टुकड़ा अदरक का पेस्ट
1 कप प्याज कटी हुई
1 एक चुटकी खाने वाला रंग
1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून सभी मसाले (पिसे हुए)
नमक स्वादानुसार
मटन पुलाव बनाने की विधि-सबसे पहले एक पैन में घी गर्म कीजिए. इसके बाद इसमें इलायची, काली मिर्च, लौंग और लाल मिर्च का तड़का लगाएं और इसमें प्याज डालकर भून लें. इसके बाद इसमें मीट, नमक और लाल मिर्च पाउडर के साथ सभी मसाले और अदरक, लहसुन का पेस्ट डालें. इसे कुछ देर भूनें और फिर इसमें दही डाल दें. इसके बाद इसमें दो कप पानी डालें और इसके गल जाने तक इसे हल्की आंच पर पकने दें. जब मीट गल हो जाए, तो मीट निकाल कर रख लें. फिर इस बचे हुए मसाले में इतना पानी डालें जिससे मीट और चावल अच्छी तरह मिल जाएं. इसे आंच पर रखें और पकने दें.
जब चावल गल जाएं, तो इसमें ऊपर से खाने वाला रंग डालें और फिर इसे कुछ देर ढक दें और हल्की आंच पर कुछ मिनट पकाएं. आपका मटन पुलाव तैयार है. इसे सलाद और टमाटर की लाल चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम