पिछले साल कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद की थी. इसके बाद भी वो लगातार लोगों की मदद की ही रहे हैं. इस बीच पुलिस ने सोनू सूद के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे लेने के लिए सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप है. सोनू सूद ने पुलिस का धन्यवाद दिया है और लोगों को ऐसे जालसाजों से बचकर रहने की सलाह दी है. वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना न्यूयॉर्क की तसवीरें डिलीट कर दी है जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.
पठान के सेट से सामने आई जॉन की तस्वीर
यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘धूम’ में 17 साल पहले विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम फिर एक बार यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में विलेन के ही एक किरदार की शूटिंग करते हुए कैमरे में कैद हो गए. फिल्म ‘पठान’ के सेट से बाहर आई जॉन की ये पहली फोटो है.
अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ कल होगी रिलीज
अभिषेक बच्चन और इलियाना डिक्रूज़ की फिल्म ‘द बिग बुल’ कल यानी गुरुवार को रिलीज के लिए तैयार है. यह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम हो जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. इसका निर्माण अजय देवगन ने किया है. फिल्म गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर उपलब्ध होगी.
More Stories
मांगों को मनवाने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आंदोलन- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शक्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 24 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे संघ के सदस्य
मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी
सीएम बघेल के हमर सियान हमर अभिमान उद्देश्य को जिम्मेदार लगा रहे ग्रहण, विभागीय मंत्री के गृह जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर नही हो पाया जिला स्तरीय कार्यक्रम